¡Sorpréndeme!

Maharastra Political Crisis: Sanjay Raut फिर विवादित बयानों के साथ चर्चा में, CM Bommai ने राउत को बताया चीनी एजेंट |

2022-12-23 206 Dailymotion



#cmbommai #sanjayraut #borderdispute

लंबे समय से शांत शिवसेना नेता संजय राउत अब फिर विवादित बयानों के साथ चर्चा में हैं। इस बार उनका टकराव कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ हुआ है। सीएम बोम्मई नेउन्हें 'चीनी एजेंट' करार दे दिया है।दरअसल, इससे पहले राउत ने सीमा विवाद को लेकर कर्नाटक में 'चीन की तरह घुसने' की बात कह दी थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब राउत बयान की वजह से चर्चाओं में हों। जून-जुलाई में शिवसेना में बगावत के दौरान भी राउत के बिगड़े बोलों ने सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया था।